YouTube, Gmail समेत कई Google सर्विस लम्बे वक्त तक रही बंद, यूज़र्स कर रहे हैं रिपोर्ट

Google भारत और कई अन्य देशों में आउटेज का सामना करना पड़ा, क्योंकि कुछ समय पहले तक इसकी अधिकांश सेवाएं और ऐप्स ठप्प हो गए थे। गूगल कॉन्टेक्ट्स, डॉक्स, ड्राइव, जीमेल, यूट्यूब आदि ने कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया था। ये सेवाएं भारत और कुछ अन्य देशों में एरर मैसेज दे रही थी, जिसमें यूरोप और अमेरिका भी शामिल थे। याद दिला दें कि पिछले महीने की शुरुआत में YouTube कुछ घंटों के लिए ठप्प पढ़ गया था और ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर आउटेज का सबसे बड़ा असर हुआ।

Downdetector के अनुसार, YouTube को आउटेज का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा, जिसके लिए 5:11 बजे सबसे अधिक 9,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई। दूसरी ओर, उसी दौरान Gmail को 900 से अधिक बार रिपोर्ट किया गया। Google Drive और Google वेबसाइट क्रमशः Downdetector पर 400 और 600 से अधिक बार रिपोर्ट किए गए हैं।

YouTube होमपेज खोलने पर ‘something went wrong’ मैसेज दिखाई दे रहा है। अभी तक आउटेज पर Google की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version