Cricket News पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर अलीम दार को गेंद लगी और फिर वो गुस्से से तमतमा गए. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो भी देखते ही देखते वायरल हो गया.
मैच के दौरान न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह ने एक थ्रो मारा जो फील्डि अंपायर अलीम डार के पैरों पर जाकर लगी. अंपायर को चोट लगने के बाद काफी गुस्सा आया और उन्होंने गेंदबाजी कर रहे हारिस राउफ की जो टी शर्ट हाथ में पकड़ी हुई थी उसे उठाकर जमीन पर फेंक दी. चोट तेज लगी थी लिहाजा नसीम तुरंत ही वहां दौड़कर आए और उनके पैर पकड़कर उस जगह को सहलाने लगे. चोट कम होने के बाद फिर से मैच शुरू किया गया. इस घटना के बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. वो थ्रो अलीम को लगने के बाद मुस्कुरा रहे थे.
Ouch 😬🙏#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/JyuZ0Jwxi5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 11, 2023